The Indian cricket team coach Ravi Shastri hinted at ditching net practice ahead of the second Test match in Perth and it seems that the visitors will be following that example once ahead of the third encounter in Melbourne. According to a report the Indian cricket team has opted to take an extended rest and they will not be practising till December 23. That means that Virat Kohli & Co will hit the nets for just three days ahead of their Boxing Day Test match against Australia at the Melbourne Cricket Ground.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। अभी मैच में कुछ दिन बाकी हैं लेकिन लगता है टीम इंडिया अभी आराम फरमाने के मूड में है। टीम के कोच रवि शास्त्री ने एडिलेड में पहला टेस्ट जीतने के बाद जबरदस्त उत्साह में बोला था कि गोली मारो नेट को ( अभ्यास करने को लेकर)। इस तरह शास्त्री ने दूसरे टेस्ट से पहले संकेत दे दिए थे कि वे टीम को ज्यादा अभ्यास करवाने के पक्ष में नहीं है। अब लग रहा है भारत की टीम तीसरे टेस्ट से पहले भी अभ्यास को लेकर गंभीर नही है।
#IndiaVsAustralia #MelbourneTest #ViratKohli #RaviShastri